नई दिल्ली, 25 सितंबर. किसान बिल (Farm Bills 2020) को लेकर विरोध अब भी खत्म नहीं हुआ है. इस बिल को लेकर केंद्र पर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष हमलावर है. कृषि बिल को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन आज हुआ है. हालांकि पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में किसानों का आंदोलन आक्रामक नजर आया. इसी बीच किसान बिल को लेकर कांग्रेस (Congress) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर फिर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि अन्नदाता के दिल से निकली आह सरकार के अहंकार को चकनाचूर कर देगी.
बता दें कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किसान बिल को लेकर मोदी सरकार पर तंज करते हुए ट्वीट किया गया कि अन्नदाता के दिल से निकली आह इस सरकार के अहंकार को चकनाचूर करके रहेगी. किसान बिल को लेकर पुरे देश में अब तक जो भी प्रदर्शन हुए हैं वह शांतिपूर्ण रहे हैं. यह भी पढ़ें-Agriculture Reform Bills: किसे कहेंगे कृषक उत्पाद और व्यापार क्षेत्र, जानें किस पर पड़ेगा कैसा प्रभाव
कांग्रेस का ट्वीट-
अन्नदाता के दिल से निकली आह इस सरकार के अहंकार को चकनाचूर करके रहेगी।
— Congress (@INCIndia) September 25, 2020
ज्ञात हो कि पंजाब और हरियाणा में किसान प्रदर्शन को जबरदस्त समर्थन मिला है. जिसके चलते जनजीवन पर भी इसका असर पड़ा है.इस बिल को मोदी सरकार ने अपनी ताकत के बल पर लोकसभा और फिर राज्यसभा से पास करा लिया है. विपक्ष इस बिल को किसान विरोधी बता रहा है. जबकि केंद्र सरकार इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है.