नई दिल्ली, 14 अक्टूबर. देश में कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान जारी है. केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) दोनों जगहों से भले ही कृषि कानून को पास करा लिया हो लेकिन किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. साथ ही विपक्ष लगातार इस मसले पर केंद्र सरकार (Modi Government) पर हमलावर है. इसी बीच किसानों के साथ इस बिल को लेकर आज बैठक हुई. इस बैठक में 30 किसान संगठन शामिल हुए. हालांकि सबसे ज्यादा विवाद तब शुरू हो गया जब देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agricultute Minister Narendra Singh Tomar) बैठक से नदारत रहे.
बता दें कि किसानों की मांग थी बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हों. लेकिन उन्होंने बैठक में शिरकत नहीं की. इसे लेकर अब कांग्रेस ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. दरअसल कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ने कभी खेती नही की,कृषि मंत्री ने कभी खेती नही की और अब किसानों को बुला मीटिंग से नदारद. खेती ख़त्म करने का ये भाजपाई षड्यंत्र हारेगा. खेती विरोधी तीनों क़ानून किसान तो फाड़ेगा. यह भी पढ़े-Farm Bills 2020: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा-वो बिचौलियों के समर्थन में जब सड़क पर उतरते हैं तो देश को आश्चर्य नहीं होता
रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट-
प्रधान मंत्री ने कभी खेती नही की,
कृषि मंत्री ने कभी खेती नही की,
और अब किसानों को बुला मीटिंग से नदारद।
खेती ख़त्म करने का ये भाजपाई षड्यंत्र हारेगा,
खेती विरोधी तीनों क़ानून किसान तो फाड़ेगा। https://t.co/vvVDN5iu3M
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 14, 2020
वहीं इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के न शामिल होने से किसान नाराज हो गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. साथ ही कृषि कानूनों के पन्नो तक को फाड़ दिया. किसान यूनियन ने यह भी कहा कि वह बैठक के दौरान हुई चर्चा से संतुष्ट नहीं हुए हैं इसलिए बाहर निकल आए