BJP vs Congress: ''परिवार की निजता का सम्मान किया'', कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को किया खारिज, पूर्व पीएम Manmohan Singh के अस्थि विसर्जन पर जारी किया बयान
कांग्रेस ने बीजेपी के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में राहुल गांधी जानबूझकर नहीं गए.
BJP vs Congress: कांग्रेस ने बीजेपी के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में राहुल गांधी जानबूझकर नहीं गए. कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ''हमारे वरिष्ठ नेता परिवार के साथ थे, लेकिन यह निर्णय लिया गया कि परिवार की निजता का सम्मान करते हुए कांग्रेस के नेता शेष अवशेषों को एकत्र करने और विसर्जन के लिए नहीं जाएंगे. इसके बाद, श्रीमती सोनिया गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी परिवार से मिलने उनके घर गईं.”
दरअसल, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस और गांधी परिवार के कोई भी सदस्य मनमोहन सिंह के शेष अवशेष लेने के लिए नहीं पहुंचे, जो कि बहुत ही दुखद और शर्मनाक है.
ये भी पढें: Manmohan Singh Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए आर्थिक पुनर्जागरण के महानायक मनमोहन
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दी सफाई
बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप
राहुल गांधी नए साल का जश्न मना रहे...: अमित मालवीय
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''देश जब प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम गए हुए हैं. राहुल गांधी ने अपनी सुविधानुसार राजनीति के लिए डॉ. सिंह की मौत का राजनीतिकरण किया और उसका फायदा उठाया, लेकिन उनके प्रति उनकी घृणा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. गांधी परिवार और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं. यह कभी न भूलें कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब को अपवित्र किया था.''