पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों के परिजन पीएम मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में आमंत्रित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनके मंत्रीपरिषद के गुरुवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के प्रतिनिधियों और मशहूर हस्तियों और राजनेताओं के अलावा 54 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है

पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनके मंत्रीपरिषद के गुरुवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के प्रतिनिधियों और मशहूर हस्तियों और राजनेताओं के अलावा 54 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पश्मिच बंगाल में पिछले कुछ सालों में राजनीतिक हिंसा के मामलों में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया है.

लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 303 सीटें जीती हैं, और पश्चिम बंगाल में पार्टी का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा जहां उसने पिछले लोकसभा चुनाव की दो सीटों के मुकाबले इस बार 18 सीटों पर जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: चुनाव बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी: तीन दिन में 2 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या, TMC दफ्तर में हुई मारपीट और लूटपाट

चुनावों के दौरान, मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीतिक हिंसा का मुद्दा बार-बार उठाया था. बिम्सटेक देशों के नेताओं के साथ-साथ किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोन्बे जीनबेकोव और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने गुरुवार को कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की है.

Share Now

\