Maharashtra, Jharkhand Exit Poll 2024 Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल जारी, Republic Bharat पर देखें लाइव नतीजे

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है और सभी की नजरें 23 नवंबर को आने वाले नतीजों पर हैं. 20 नवंबर को शाम 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं.

File Photo

Maharashtra, Jharkhand Exit Poll 2024 Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है और सभी की नजरें 23 नवंबर को आने वाले नतीजों पर हैं. 20 नवंबर को शाम 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं, जो यह बताने की कोशिश करेंगे कि कौन सी पार्टी जीत सकती है और कौन हार सकता है. हालांकि, एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं होते, क्योंकि असल नतीजे कुछ अलग हो सकते हैं.

Republic Bharat अपने यूट्यूब चैनल पर एग्जिट पोल की लाइव कवरेज कर रहा है, जबकि hindi.latestly.com पर आप चुनाव से जुड़ी खबरें और विश्लेषण भी पढ़ सकते हैं.

ये भी पढें: Maharashtra Assembly Election 2024: हेमा मालिनी और ईशा देओल ने एक साथ डाला वोट, मीडिया के सामने दिए पोज (Watch Video)

Maharashtra, Jharkhand Exit Poll 2024 Results 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Assembly Elections 2024)

महाराष्ट्र में कुल 4136 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 3771 पुरुष, 363 महिलाएं और दो अन्य लिंग के प्रत्याशी शामिल हैं. मुख्य मुकाबला महायुति (बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और अजीत पवार की एनसीपी) और महाविकास आघाडी (कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी) के बीच है. इस बार कांग्रेस 101 और बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 (Jharkhand Assembly Elections 2024)

झारखंड में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है. एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, आजसू और एलजेपी-रामविलास शामिल हैं, जबकि इंडिया गठबंधन में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और भाकपा-माले जैसी पार्टियां हैं. झारखंड की 81 सीटों पर 1211 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने सबसे ज्यादा 30 सीटें जीती थीं.

Share Now

\