टाइम्स नाउ का सर्वे भी आ गया है. इस सर्वे के अनुसार भी सूबे में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. सूबे में महागठबंधन को 44 सीटें मिल सकती है. बीजेपी के 28 पर सिमटने का अनुमान है.
Jharkhand Election Exit Poll Results 2019 Live Updates: Times Now Exit poll में भी बीजेपी के लिए खतरा, बन सकती है महागठबंधन की सरकार
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. इसी के साथ ही सूबे में किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर सभी के मन में सवाल है. जनता किस पार्टी को कितनी सीटें देगी यह फैसला ईवीएम में सुरक्षित हो गया है. आज अंतिम चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. इस चुनाव में बीजेपी को एक बार फिर रघुवर दास के चेहरे के दम पर वापसी करने की उम्मीद है.
Jharkhand Election Exit Poll Results 2019: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhan Sabha) की 81 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. इसी के साथ ही सूबे में किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर सभी के मन में सवाल है. जनता किस पार्टी को कितनी सीटें देगी यह फैसला ईवीएम में सुरक्षित हो गया है. आज अंतिम चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. इस चुनाव में बीजेपी को एक बार फिर रघुवर दास के चेहरे के दम पर वापसी करने की उम्मीद है. जबकि विपक्ष सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहा है. वैसे मुख्य मुकाबला बीजेपी बनाम झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन से है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वही झारखंड मुक्ति मोर्चा 43 सीटों, कांग्रेस 31 सीटों और आरजेडी 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए की सहयोगी जेडीयू और एलजेपी भी अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. लेकिन यहां उनका कोई खास प्रभाव नहीं है.
गौरतलब है कि साल 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव की कुल 81 सीटों में से बीजेपी ने 37 पर जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही AJSU ने पांच सीटों पर कब्जा किया था. हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड़ मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाबू लाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि झारखंड विकास मोर्चा के 6 विधायक बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस को सिर्फ सात सीटों पर संतोष करना पड़ा था. इसके साथ अन्य के खाते में 6 सीटें गई थी.