राहुल गांधी ने कसा गडकरी पर तंज, कहा- आपने वहीं सवाल पूछा जो हर भारतीय के दिल में है
गौरतलब है कि गडकरी ने शनिवार को आरक्षण पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि गरीबी की कोई जाति नहीं होती है. उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर आरक्षण देने की जरूरत है क्योंकि गरीब की जाति, भाषा और क्षेत्र नहीं होती है.
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर रोजगार को लेकर निशाना साधा. उन्होंने केद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जो सवाल वो कर रहे हैं, यही सवाल पूरे देश का है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि SC/ST एक्ट और मराठा आरक्षण को लेकर इन दिनों बीजेपी चारों ओर से घिरी हुई है. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नौकरियों के ऊपर दिया बयान सरकार के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता है.
इसी कड़ी में बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट करके गडकरी के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, गडकरी जी, आपने बिल्कुल सही सवाल पूछा है, हर भारतीय ये ही सवाल पूछ रहा है, आखिर नौकरियां कहां हैं?
गौरतलब है कि गडकरी ने शनिवार को आरक्षण पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि गरीबी की कोई जाति नहीं होती है. उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर आरक्षण देने की जरूरत है क्योंकि गरीब की जाति, भाषा और क्षेत्र नहीं होती है.
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण किसी समुदाय को मिल भी जाता है तो नौकरियां कहां हैं, बैंकों में आईटी की वजह से नौकरियां नहीं हैं.
बता दें कि मराठा समुदाय में आरक्षण की आग पिछले काफी समय से भड़की हुई है. महाराष्ट्र में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदायों का आंदोलन जारी है.
कई जगहों से कथित तौर पर युवकों के आत्महत्या की भी खबरें सामने आयी है. बावजूद इसके अबतक सरकार का इसपर कोई बड़ा फैसला सामने नहीं आया है.