ये है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का परिवार, जानें कौन है उनकी दत्तक पुत्री

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस दुनिया में नहीं रहें. 93 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Photo Credits: PTI)

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस दुनिया में नहीं रहें. 93 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में अटल जी का निधन हो गया. लम्बे समय से अटल बिहारी वाजपेयी बीमार चल रहे थे.उन्होंने शादी नहीं की थी. अटल जी ने एक बेटी को गोद लिया था और उनका नाम है नमिता. उनके परिवार के बाकी सदस्य ग्वालियर शहर में रहते हैं. अटल जी के पिता का नाम पंडित कृष्णबिहारी वाजपेयी था. वह एक अध्यापक थे. उनकी मां का नाम कृष्णा देवी था.

अटल बिहारी वाजपेयी के तीन भाई और तीन बहने थी. उनके तीनों भाई अवधबिहारी, सदाबिहारी और प्रेमबिहारी वाजपेयी उनसे उम्र में बड़े थे. अटल जी का जन्म 25 दिसम्बर, 1924 को हुआ था. सरस्वती शिक्षा मंदिर नामक विद्यालय से अटल जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी. आठवीं कक्षा से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई उन्होंने विक्टोरिया कॉलेज से ली थी. फिर बाद में उन्होंने कानपुर के डीएवी कॉलेज

में दाखिला लिया था

ग्वालियर में अटल जी की भतीजी कांति मिश्रा और भांजी करुणा शुक्‍ला भी रहती हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री के पति का नाम रंजन भट्टाचार्य है. जब वाजपेयी जी सन 1998 में 7, रेसकोर्स रोड में रहने लगे थे, तब नमिता और रंजन भी उनके साथ ही रहते थे.

फिलहाल अटल जी का पार्थिव शरीर उनके निवास लाया गया है. केंद्र सरकार ने  उनके निधन पर 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. वाजपेयी 1996 में थोड़े दिनों के लिए और फिर 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे थे. लेकिन वह बीते एक दशक से अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से सक्रिय राजनीति से दूर थे.

Share Now

\