वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ गैंगेस्टर अतीक अहमद नहीं लड़ेंगे चुनाव, किया मैदान छोड़ने का ऐलान
अतीक अहमद व पीएम मोदी (Photo Credtis PTI)

लखनऊ: गैंगेस्टर से नेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) आपराधिक मामलो को लेकर जेल में बंद है. उन्होंने वाराणसी से पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था. लेकिन उन्होंने मैदान छोड़ने को लेकर ऐलान किया है. अतीक अहमद की तरफ से चुनाव नहीं लड़ने को लेकर दलील दी गई है कि वे जेल में बंद है. उन्होंने पैरोल को लेकर अर्जी दी थी. उन्हें जेल से पैरोल नहीं मिलने के चलते वे चुनाव नहीं लड़ने को लेकर फैसला लिया है.

पूर्व सांसद अतीक अहमद ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उन्होंने नामांकन करने के बाद चुनाव प्रचार करने के लिए पैरोल की अर्जी दी थी. जिसे पिछले दिनों एमपी, एमएलए कोर्ट व उसके बाद हाईकोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी थी. जिसके बाद अतीक अहमद के वकील शहनवाज आलम ने अतीक अहमेद द्वारा चुनाव नहीं लड़ने को लेकर उनके द्वारा लिखा एक पत्र मीडिया को जारी किया. जिस पत्र में अतीक अहमद ने लिखा है कि भारत में लोकतंत्र की जड़ें बहुत मजबूत हैं लेकिन ऐसी विचारधारा के लोग भी मौजूद हैं, जो लोकतंत्र को समाप्त कर हिटलरशाही लाना चाहते हैं. पत्र में मतदाताओं से सांप्रदायिक ताकतों को परास्?त करने की अपील की गई है. यह भी पढ़े: सपा नेता से अतीक अहमद ने मांगा 10 करोड़ की रंगदारी, ऑडियो क्लिप हुई वायरल

बता दें कि पूर्व सांसद अतीक अहमद मुन्ना बजरंगी के मर्डर और दूसरे अन्य अपराधिक मामले में जेल में बंद है. जिन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर नामांकन दाखिल किया था. ऐसे में वाराणसी से पीएम के खिलाफ नरेंद्र मोदी के खिलाफ अतीक अहमद भले ही चुनाव लड़ने से भले हे इनकार कर दिया है. लेकिन अभी भी तेलंगाना के 25 किसान समेत 101 लोगों ने नामांकन किया था. जिसमें बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव भी शामिल थे, लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया. इस सीट पर अंतिम चरण में 19 मई को वोट डालें जाएंगे जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जाने वाली है.