'ममता' के गढ़ में गरजेंगे BJP अध्यक्ष अमित शाह, लेकिन सभास्थल को TMC ने पोस्टरों से पाटा
अमित शाह और ममता बनर्जी (Photo Credit-IANS)

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. लेकिन, कोलकाता के मेयो रोड में सभास्थल पर भी टीएमसी का सियासी विरोध देखने को मिल रहा है. जिससे आनेवाले माहौल खराब हो सकता है. दूसरी तरह रैली बीजेपी अध्यक्ष ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताया है. एक न्यूज चैनल से बातचीत में शाह ने कहा कि एनआरसी (NRC) और घुसपैठियों का मुद्दा भाजपा का एजेंडा नहीं है, बल्कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना भाजपा का एजेंडा नहीं हो सकता है.

बताना चाहते है कि जहां अमित शाह की सभा होनी है उस इलाके में और वहां आसपास की सड़कें टीएमसी के झंडों से पटी पड़ी हैं. पोस्टर पर लिखा हुआ है 'एंटी बंगाल भाजपा गो बैक'. सिर्फ सड़क के किनारे ही नहीं यहां तक कि मंच के आसपास भी तृणमूल के झंडों की बाढ़ है. जहां भाजपा की रैली के लिए मंच तैयार किया जा रहा है वहां तृणमूल के झंडे भ्रमित कर देते हैं कि यहां भाजपा की रैली है या तृणमूल की.

इन आरोपों पर जब टीएमसी के नेताओं से पूछा गया तो उन लोगों का कहना है कि 15 अगस्त की तैयारी के मद्देनजर तृणमूल के झंडों और हमारी नेता ममता बनर्जी के पोस्टरों से सजा रहे हैं. इसमें अमित शाह की मीटिंग का कोई मामला नहीं है.

गौरतलब है कि कोलकाता में PM मोदी के भाषण के दौरान ही पंडाल गिर गया था. उस घटना में 90 लोग जख्मी हो गए थे. इसे लेकर प्रदेश BJP की काफी फजीहत हुई थी. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा के लिए पार्टी कोई जोखिम नहीं लेना चाह रही.