यूरोपीय संसद के चुनावों के लिए कुछ देशों में मतदान पूरा हो चुका है. मतदान के बाद कुछ देशों से शुरुआती रुझान भी आने लगे हैं.यूरोपीय संघ के 27 देश अपनी नई संसद चुनने जा रहे हैं. चार दिन के मतदान के बाद रविवार शाम उन देशों से शुरुआती रुझान आने लगे जहां पहले ही वोटिंग पूरी हो गई थी. कुछ देशों में शाम 8 बजे तक वोट डाले जाने हैं. रविवार को 21 देशों में वोट डाले गए, इस कारण इसे सुपर संडे भी कहा गया.
जर्मनी में पूर्व चांसलर अंगेला मैर्केल की पार्टी सीडीयू और उसकी सहयोगी पार्टी सीएसयू के गठबंधन को जीत मिलती दिख रही है. रविवार को आखिरी चरण के मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल्स में जर्मनी के मुख्य विपक्षी गठबंधन सीडीयू/सीडीयू को करीब 30.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. जर्मनी में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले गए.
2019 के यूरोपीय चुनावों में 5.5 फीसदी वोट पाने वाली जर्मनी की धुर-दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी को इस बार 16.5 फीसदी वोट मिलने जा रहे हैं. इन चुनावों में वोट शेयर के लिहाज से वह जर्मनी की दूसरी बड़ी पार्टी बनने जा रही है.
जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स की पार्टी एसपीडी, 14 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रह सकती है. उसे 2019 के मुकाबले 1 प्रतिशत वोटों का नुकसान हो रहा है. शॉल्त्स सरकार में शामिल ग्रीन पार्टी को करीब 12 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं एफडीपी को 5 परसेंट वोट.
ऑस्ट्रिया में धुर दक्षिणपंथियों की जीत
ऑस्ट्रिया में धुर दक्षिणपंथी, फ्रीडम पार्टी (एफपीओ) को जबरदस्त बढ़त मिलने के आसार हैं. रविवार को हुए आखिरी चरण के मतदान के बाद आए रुझान में एफपीओ को 27 फीसदी और ऑस्ट्रिया में सरकार चला रही कंर्जवेटिव ऑस्ट्रियन पीपुल्स पार्टी (ओवीपी) को 23.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. सोशल डेमोक्रैट्स (सीपीओ) को 23 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रखा गया है.
अगर ये अनुमान नतीजों में खरे उतरे तो 2019 के बाद एफपीओ को करीब 10 फीसदी ज्यादा वोट मिलेंगे. वहीं ओवीपी को 11.1 फीसदी वोट शेयर का नुकसान होगा. एफपीओ ने अपने प्रचार अभियान के दौरान "ईयू में पागलपन बंद करो" नारा दिया था. एफपीओ,यूरोपीय संघ को यूक्रेन युद्ध भड़काने वाले संघ की तरह पेश करती है.
ऑस्ट्रिया में यह सर्वेक्षण सरकारी प्रसारकों ने किया. इस दौरान उन्होंने 3,600 लोगों से बात की. सर्वेक्षण में चूक की गुंजाइश 2.5 फीसदी है. 720 सीटों वाली यूरोपीय संसद में ऑस्ट्रिया 20 सांसद भेजता है.
ओएसजे/आरएस (एएफपी, डीपीए)