Bihar: खेत में उतरा आर्मी का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट, ग्रामीणों ने हवाई जहाज को कंधे पर टांग कर सड़क पर पहुंचाया

बिहार के गया में तकनीकी खराबी चलते आर्मी के ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान को एक खेत में उतारा गया. ट्रेनर और पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

(Photo credit : Twitter)

28 जनवरी: बिहार (Bihar) में गया (Gaya) के बगदाहा गांव में तकनीकी खराबी चलते आर्मी के ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट (Training-Aircraft) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी. विमान को एक खेत में उतारा गया. ट्रेनर और पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सेना के जवानों की मदद के लिए गांव वालो ने कंधे पर टांग विमान को सड़क पर पहुंचा दिया.

Share Now

\