इमरजेंसी पर बोले पीएम मोदी, कहा- एक परिवार के सत्ता सुख के लिए देश को बनाया गया जेल
पीएम मोदी ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि सिर्फ सत्ता सुख के मोह में और एक परिवार की भक्ति के पागलपन में भारत को जेलखाना बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता में आज भी बदलाव नहीं आया है
मुंबई: आपाताकाल की 43वीं सालगिरह के मौके पर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे. प्रधानमंत्री ने बिड़ला मातोश्री ऑडिटोरियम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के भीतर ही लोकतंत्र नहीं होने का इलजाम लगाया. उन्होंने कहा कि देश में जब-जब एक परिवार को अपनी कुर्सी जाने का खतरा लगने लगा तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया कि देश को खतरा है, देश तबाह होनेवाला है और हम ही बचा सकते हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आपातकाल देश के इतिहास पर एक काला धब्बा है. देश के नौजवानों को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि सिर्फ सत्ता सुख के मोह में और एक परिवार की भक्ति के पागलपन में भारत को जेलखाना बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता में आज भी बदलाव नहीं आया है.
BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने किशोर कुमार का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि जब किशोर दा ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में गाना गाने से इनकार कर दिया था तब रेडियो पर से किशोर कुमार के गानों को हटा दिया गया था. आंधी फिल्म पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था.