महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ ही इन 64 सीटों पर होंगे उपचुनाव, उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीट भी शामिल- यहां जानें पूरा शेड्यूल

विधानसभा चुनावों के साथ ही 64 सीटों पर उपचुनाव भी 21 अक्टूबर को ही होंगे. उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. पंजाब में 4 सीटों पर तो राजस्थान में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. बिहार की 5 विधानसभा सेटों पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे.

चुनाव आयोग (File Photo: IANS)

चुनाव आयोग (Election Commission) ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन विधानसभा चुनावों के साथ ही 64 सीटों पर उपचुनाव भी 21 अक्टूबर को ही होंगे. नतीजे भी दोनों राज्यों के साथ ही 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश , मेघालय, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश उपचुनाव होंगे. ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होगा.

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. पंजाब में 4 सीटों पर तो राजस्थान में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. बिहार की 5 विधानसभा सेटों पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को लेकर चुनाव आयोग सख्त, देनी होगी क्रिमिनल रिकार्ड की जानकारी. 

यहां देखें 64 सीटों की पूरी सूची-

बता दें कि ज्यादातर सीटों पर जीते हुए विधायक इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भी विजयी हुए. ऐसे में उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया. अब महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के साथ इन सीटों पर भी चुनाव होंगे.

Share Now

\