Lok Sabha Election 2019: निर्वाचन आयोग ने राजनितिक पार्टियों को दिया आदेश, चुनाव अभियान में रक्षा बलों का न करें इस्तेमाल
निर्वाचन आयोग (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली:  निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को निर्देश दिया कि वे किसी राजनीतिक प्रोपोगंडा में संलिप्त होने से बाज आएं और प्रचार में रक्षा बलों की गतिविधियों का इस्तेमाल न करें. यह परामर्श सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को ऐसे समय में जारी किया गया है, जब निर्वाचन आयोग ने एक सप्ताह पहले यानी पिछले बुधवार को दिल्ली के भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

शर्मा ने भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ अपना एक चित्र फेसबुक पर पोस्ट किया था. परामर्श में कहा गया है, "राजनीति दलों/उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने चुनाव अभियान में इस तरह का कोई राजनीतिक प्रोपोगंडा शामिल करने से बाज आएं, जिसमें रक्षा बलों की गतिविधियों का जिक्र हो."

यह भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग ने इंटरनेट कंपनियों के प्रतिनिधियों संग की बैठक, सोशल मीडिया से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

निर्वाचन आयोग ने इसके पहले नौ मार्च को एक अन्य परामर्श में राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिया था कि वे अपने उम्मीदवार को सलाह दें कि वे रक्षा बलों के छायाचित्र या रक्षा बलों के कार्यक्रमों के छायाचित्र का इस्तेमाल अपने चुनाव प्रचार के विज्ञापनों में न करें.