महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Polls)  को लेकर सरगर्मी तेज है. इस बीच राजनीतिक पार्टी के नेता जीत को लेकर एक दूसरे के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने से बाज नहीं आ रहें हैं. ताजा मामला भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुंबई के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा (BJP President Mangal Prabhat Lodha) को लेकर चुनाव आयोग लोढ़ा ( Election Commission) को भड़काऊ भाषण देने को लेकर नोटिस भेज जवाब मांगा है. मंगल प्रभात लोढ़ा पर आरोप है कि 16 अक्टूबर को एक रैली के दौरान उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया था. उनके इसी बयान को लेकर चुनाव योग नोटिस भेज जवाब मांगा हैं.

खबरों के अनुसार मंगल प्रभात लोढ़ा मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे शिवसेना उम्मदीवार पांडुरंग सकपाल के समर्थन में कुंभारवाड़ा में एक रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार व मौजूदा विधायक अमीन पटेल पर निशाना साधते कहा '1992 में हुए दंगों को याद कीजिए, जब धमाके हुए और गोलियां चली वो यहां से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर मौजूद गलियों से चलाई गईं थी. ऐसे में उनके वोट के साथ जो व्यक्ति चुनकर आएगा वो आने वाले समय में आपका क्या ध्यान रखेगा.' उनके इसी बयान को लेकर चुनाव आयोग नोटिस भेज जवाब मांगा हैं. यह भी पढ़े: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मुस्लिमों को लेकर फिर दिया विवादित बयान, कहा- 50 पत्नियां रखना और 1050 बच्चों को जन्म देना परंपरा नहीं

बता दें कि मंगल प्रभात लोढ़ा मौजूदा समय में मुंबई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष है. वे दक्षिण मुंबई (South Mumbai) के पॉश मालाबार हिल विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुके है. इस बार भी वे इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 तारीख को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी.