नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने देश की दो प्रमुख पार्टियां बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की साल 2018-19 में हुई आमदनी का खुलासा किया है. इसके मुताबिक वर्ष 2018-19 में बीजेपी की कुल आय 2,410 करोड़ रुपये से अधिक थी, जो कि 2017-18 में 1,027 करोड़ थी. इस हिसाब से सत्तारूढ़ पार्टी की कुल कमाई में 134% से ज्यादा की वृद्धि हुई है. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस अवधि में 918 करोड़ रुपये की आमदनी थी, जो कि साल 2017-18 की तुलना में करीब 361 फीसदी ज्यादा है.
बीजेपी और कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई साल 2018-19 की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने कुल 2,410 करोड़ रुपये की आय में से 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की आय अकेले चुनावी बांड से प्राप्त की है. झारखंड बीजेपी नेता सीपी सिंह का विवादित बयान, कहा- राहुल गांधी ‘नकली गांधी’ हैं
बीजेपी ने 2017-18 में चुनावी बांड के जरिए 210 करोड़ रुपये की आय अर्जित की थी. साथ ही बीजेपी द्वारा घोषित कुल खर्च 1005 करोड़ रुपये से अधिक है, जो कि 2017-18 में 758 करोड़ रुपये थी. बीजेपी के खर्चे में 32% की वृद्धि हुई है.
उधर, कांग्रेस ने 2018-19 के लिए दी अपनी वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में बताया है कि उसने 918 करोड़ रुपये की कुल आय में से 470 करोड़ रुपये खर्च किए. कांग्रेस को चुनावी बांड के रूप में 383 करोड़ रुपये मिले, जो कि 2017-18 में मात्र 5 करोड़ रुपये था. इस भारी उछाल के पीछे कई राज्यों में कांग्रेस की सत्ता में वापसी को माना जा रहा है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम दलों की कमाई और खर्चो का ब्यौरा दिया गया है.