निर्वाचन आयोग ने भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service) के पूर्व अधिकारी बी. मुरली कुमार (B. Murali Kumar) को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए विशेष व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी. मुरली कुमार झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ मिलकर चुनाव अधिकारियों के कामों को दिशा-निर्देश देंगे और उनकी निगरानी करेंगे. मुरली कुमार 1983 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं.
वह नकदी, शराब और अन्य वस्तुएं निशुल्क बांटकर मतदाताओं को प्रभावित करने वालों के खिलाफ खुफिया सूचनाओं और सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित करेंगे.
Election Commission of India has appointed B Murali Kumar (ex-Indian Revenue Service officer 1983 batch) as Special Expenditure Observer for the forthcoming elections to the Legislative Assembly of Jharkhand. pic.twitter.com/z5hOOtDF6t
— ANI (@ANI) November 3, 2019
यह भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: अगर कांग्रेस और JMM ने ऐसा किया तो मिल सकती है अच्छी कामयाबी, बीजेपी को हो सकता है नुकसान
कुमार हाल ही में महाराष्ट्र में संपन्न विधानसभा चुनाव में तथा 8-वेल्लोर संसदीय क्षेत्र में भी विशेष व्यय पर्यवेक्षक रह चुके हैं. झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव 30 नवंबर को शुरू होगा, जो पांच चरणों में संपन्न होगा.