Maharashtra, Jharkhand Election 2024 Date: चुनाव आयोग का ऐलान, महाराष्ट्र में 1 और झारखंड में 2 चरण में होंगे मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजें; VIDEO
चुनाव आयोग की तारीखों के ऐलान के मुताबिक महाराष्ट्र में एक ही चरण 20 नवम्बर तो झारखंड में दो चरण 13 और 20 नवम्बर को मतदान होंगे. वहीं परिणाम 23 नंबवर को आएंगे.
Maharashtra, Jharkhand Election 2024 Date: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा का चुनाव होने जा रहे है. दोनों राज्यों में चुनावी सरगर्मी के बीच चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के मुताबिक महाराष्ट्र में एक ही चरण 20 नवंबर तो झारखंड में दो चरण 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं दोनों राज्यों के परिणाम एक साथ 23 नंबवर को घोषित होंगे.
चुनाव आयोग राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में कुल 9 करोड़ 63 लाख वोटर्स हैं. इसमें 4.97 करोड़ पुरुष, 4.66 करोड़ महिला और 1.85 करोड़ युवा वोटर्स हैं. पहली बार 20.93 लाख वोटर्स मतदान करेंगे. 85 साल की उम्र से अधिक के मतदाता घर से वोट डाल पाएंगे. वहीं चुनाव आयोग के ऐलान के बाद दोनों राज्यों में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. क्योंकि चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान के बाद आज से ही महाराष्ट्र और झारखंड में आचार संहिता लग गई है. यह भी पढ़े: Rajiv Kumar on EVM: ईवीएम 100 फीसदी फूलप्रूफ, विपक्षी दलों द्वारा पर उठाए जा रहे सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिया ये जवाब; VIDEO
यहां देखें चुनाव आयोग की PC लाइव:
महाराष्ट्र में 100186 पोलिंग स्टेशन
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में 100186 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. हर जिले में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. मुख्य चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. महाराष्ट्र में एससी के लिए 29 सीटें आरक्षित हैं. वहीं, एसटी के लिए 25 सीटें रिजर्व हैं.
महाराष्ट्र में 288 तो झारखंड में 81 सीटें हैं
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. जिन सीटों पर मतदान होने जा रहा है. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें है. महाराष्ट्र में 26 नवंबर 2024 तो झारखंड 5 जनवरी 2025 को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है.