Maharashtra: एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के CM, आज शाम 7.30 बजे लेंगे शपथ, सरकार से बाहर रहेंगे फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बड़ा ऐलान किया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बनेंगे.

मुंबई: एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया

मुंबई:  महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बड़ा ऐलान किया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बनेंगे. उनकी इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा "एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शपथ समारोह आज शाम 7.30 बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और शिवसेना और भाजपा के नेता शपथ लेंगे। मैं सरकार से बाहर रहूंगा."

देवेंद्र फडणवीस ने इशारों में महा विकास अघाडी के एक मंत्री पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनका दाऊद से कनेक्शन सामने आया था, लेकिन फिर भी उद्धव ठाकरे ने उन्हें पद से हटाना ठीक नहीं समझा. बाला साहेब तो हमेशा से ही दाऊद के खिलाफ थे. फडणवीस ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे हमेशा से ही एनसीपी और कांग्रेस के खिलाफ रहे थे. वे कभी भी उनके साथ सरकार नहीं बनाते. लेकिन उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की विचारधारा के खिलाफ जाकर उन दोनों दलों से हाथ मिलाया और सरकार बनाई.

एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंगलवार देर रात ठाकरे को बहुमत परीक्षण के निर्देश दिए थे. शिवसेना ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. लेकिन कोर्ट से राहत नहीं मिली, तो उद्धव ने फेसबुक लाइव पर आकर त्यागपत्र की घोषणा कर दी.

Share Now

\