Rajya Sabha Election Result 2020: यूपी के 10 राज्यसभा सीटों में BJP के 8, एसपी और बीएसपी के 1-1 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीते

उत्तर प्रदेश में दस सीटों के के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल किये जाने के बाद सोमवार को चुनाव परिमाण के नतीजे आ गए हैं. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 8 उम्मीदवार और समाजवादी पार्टी के एक और बीएसपी के एक उम्मीदार निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

राज्यसभा (Photo Credit: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दस सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha) चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल किये जाने के बाद सोमवार को सभी दस उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए. जिनमें भारतीय जनता पार्टी के (BJP) के 8 उम्मीदवार और समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के एक- एक उम्मीदार हैं. इससे पहले यूपी की दस सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए ये सभी प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए अपना-अपना नामांकन दाखिल किया था.

निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री महासचिव तथा केंद्रीय कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर, रिटायर्ड डीजीपी बृजलाल, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी समाज कल्याण निर्माण निगम के अध्यक्ष बीएल वर्मा, पूर्व मंत्री हरिद्वार दुबे व पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी के साथ औरैया की जुझारू नेता गीता शाक्य के नाम शामिल है. ये सभी उम्मदीवार निर्विरोध चुनाव जीतने में सफल हुए हैं. वहीं एक सीट पर एसपी से राम गोपाल यादव और एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी के रामजी गौतम निर्विरोध चुने गए हैं. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh Rajya Sabha Election 2020: राज्यसभा चुनाव जीते दिग्विजय, गोहिल और वेणुगोपाल को बिहार कांग्रेस ने दी बधाई

बता दें कि उत्तर प्रदेश से दस राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म होने जा रहा है. निर्विरोध चुने  हुए सभी उम्मीदवारों को इससे पहले राज्यसभा की सदस्यता लेनी होगी. वहीं बीजेपी के 8 उम्मीदवारों में रिटायर्ड डीजीपी बृजलाल जो पहली बार उच्च सदन में जा रहे हैं. वे दूसरे पुलिस महानिदेशक हैं, जो संसद के उच्च सदन तक पहुंचे हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजी रहे बीपी सिंघल भी राज्यसभा गए थे.  खास बात है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में शीर्ष पदों पर रह चुके इन दोनों अफसरों को बीजेपी ने ही राज्यसभा जाने का मौका दिया.

Share Now

\