अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर कसा तंज, कही ये बड़ी बात
पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पिछले कई महीनों से विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. गिरती अर्थव्यवस्था पर विपक्ष लगातार सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछ रहा है.कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) कई मौकों पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते रहे हैं. ताजा मामले में एक बार फिर राहुल गांधी ने ट्वीट कर अर्थव्यवस्था के मसले पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर कर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर तंज कसा है.

कांग्रेस नेता ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि प्रिय प्रधानमंत्री, कृपया अपने जादुई व्यायाम को कुछ और बार आजमाएं. कौन जानता है कि आपके इस कदम से अर्थव्यवस्था चल पड़े.वही दूसरी तरफ केंद्र में दूसरी बार सत्ता वापसी के बाद मोदी सरकार का दूसरा बजट शनिवार को पेश किया गया. इस बजट से सभी को बहुत उम्मीदें थी. हालांकि यह बजट आम आदमी को कुछ खास समझ नहीं आया है. यह भी पढ़े-Budget 2020: राहुल गांधी ने बजट को बताया खोखला, कहा- बेरोजगारी का कोई हल नहीं निकाला

राहुल गांधी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. इस पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबसे जरूरी मुद्दा बेरोजगारी है, लेकिन मोदी सरकार के इस बजट में ऐसा कुछ नहीं दिखा जिससे युवाओं को रोजगार मिले. राहुल गांधी ने कहा कि यह इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण हो सकता है. लेकिन इसमें कुछ ठोस नहीं था. इसके साथ ही यह खोखला बजट है.

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर दावा करते हुए कहते हैं कि इस दशक में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तो एक महज एक पड़ाव है, हमारी उम्मीदें इससे ज्यादा बड़ी हैं.