Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा EC, समीक्षा के लिए कल से निर्वाचन आयोग की टीम 3 दिवसीय दौरे पर बिहार जाएगी
Election-Commission-

  Lok Sabha Election 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग का दल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 3 दिवसीय दौरे पर कल यानी 19 फरवरी को पटना पहुंच रहा है. आयोग के दल में दोनों चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल भी शामिल होंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग की टीम अपने दौरे के क्रम में पहले दिन 19 फरवरी को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास और पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी तथा झारखंड के केन्द्रीय सुरक्षा बलों के नोडल अधिकारी के साथ सुरक्षा संबंधी प्रबंधों पर चर्चा करेगी.

वहीं 20 फरवरी को आयोग का दल राज्य के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के साथ बैठक करेगा.  इसी दिन सभी जिलाधिकारियों सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ भी बैठक होगी. इस दौरान बैठक में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, प्रमंडलीय आयुक्त और विभिन्न जोन के पुलिस महानिरीक्षक भी उपस्थित रहेंगे. दौरे के समापन के पहले 21 फरवरी को चुनाव आयोग का दल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और बिहार के केन्द्रीय सुरक्षा बलों के नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी चुनाव आयोग, समीक्षा के लिए कल पश्चिम बंगाल जाएगी

Tweet:

इसके अलावा आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, उत्पाद विभाग के अधिकारियों और सीमा शुल्क के अधिकारियों के साथ आयोग की अलग से बैठक होगी. इसी दिन दोपहर बाद राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी चुनाव संबंधी प्रबंधों, मतदाता जागरूकता अभियान और अन्य विषयों पर आयोग के दल के साथ चर्चा होगी.

(इनपुट आकाशवाणी समाचार)