Haryana Election Results 2024: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने कांग्रेस नेताओं द्वारा हरियाणा के चुनाव नतीजों को "अप्रत्याशित" कहने पर कड़ा ऐतराज जताया है. ECI ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कहा कि इस तरह के बयान भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए असामान्य हैं. आयोग का मानना है कि इन बयानों से ऐसा संकेत मिलता है मानो चुनावी नतीजे को ही खारिज किया जा रहा हो, जो लोकतंत्र की मूल भावना के विपरीत है. दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस के नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने चुनाव परिणामों को लेकर टिप्पणियाँ की थीं. चुनाव आयोग ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं, जिनमें राहुल गांधी और खड़गे भी शामिल हैं, द्वारा चुनाव नतीजों को "अप्रत्याशित" कहने पर आपत्ति दर्ज की है.
हालांकि, इन बयानों के बाद कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात का समय मांगा है, ताकि इस मुद्दे पर स्पष्टता लाई जा सके. वहीं, चुनाव आयोग ने भी कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर सहमति जताई है.
हरियाणा के चुनाव नतीजों को 'अप्रत्याशित' कहने पर EC का ऐतराज
Election Commission writes to Congress President Mallikarjun Kharge.
"The Commission has meanwhile noted the statements from your good self and the Leader of Opposition which have termed the Haryana results as "unexpected" and that the INC proposes to analyse the same and… pic.twitter.com/QWJKBm0HdD
— ANI (@ANI) October 9, 2024
यह बैठक आज ही होने की संभावना है, जहां कांग्रेस के नेता चुनाव आयोग के सामने अपनी बात रखेंगे. चुनाव आयोग का यह रुख यह दर्शाता है कि वह किसी भी प्रकार की असंवैधानिक या भ्रामक टिप्पणियों को गंभीरता से ले रहा है. इस पूरे मामले में आयोग ने स्पष्ट किया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान और परिणाम आने के बाद भी, सभी राजनीतिक दलों को संयमित और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए, ताकि देश के चुनावी तंत्र पर किसी भी प्रकार का सवाल न उठे.