Monsoon Session: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम नहीं लेंगे संसद सत्र में भाग
डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली, 16 सितम्बर: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने स्वास्थ्य कारणों से संसद के मानसून सत्र से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है. इसके अलावा, सांसद ऑस्कर फर्नाडीस, नवनीत कृष्णन, नरेंद्र जाधव और सुशील गुप्ता ने भी सदन की कार्यवाही से गैरमौजूद रहने की इजाजत मांगी है.

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े सहित 17 सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. भाजपा से कम से कम 12 सांसद कोरोना से संक्रमित हैं. भाजपा के बेलागवी से सांसद और केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी मानसून सत्र में निश्चित रूप से हिस्सा नहीं ले सकेंगे क्योंकि उन्होंने वो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि वह ठीकहैं और सदन में उपस्थित रहना मंत्री के लिए सवाल से बाहर है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने GST भुगतान के लिए दिए जाने वाले ‘आश्वासन पत्र’ पर साधा निशाना, कहा- यह केवल शब्द हैं और इसका कोई मतलब नहीं

इस बीच, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक को शनिवार को वायरस के संक्रमण के बाद पणजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई थी. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की एक केंद्रीय टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही थी. उनके संसद सत्र में भाग लेने की कम संभावना है.