यूपी STF ने डॉक्टर कफील खान को CAA पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुंबई से किया गिरफ्तार
डॉक्टर कफील खान ( फोटो क्रेडिट- PTI )

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान (Dr Kafeel Khan) को हेट स्पीच के आरोप में मुंबई से गिरफ्तार किया है. कफील खान पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर 2019 के दिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( Aligarh Muslim University ) में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था. जिसके बाद कफील खान के खिलाफ 13 दिसंबर को सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद से ही पुलिस कफील खान की तलाश कर रही थी. कफील खान को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने मुंबई में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान अरेस्ट किया.

बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त 2017 में ऑक्सिजन की कमी के कारण 60 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद डॉक्टर कफील को चिकित्सा लापरवाही, भ्रष्टाचार के आरोपों में सस्पेंड कर दिया गया था. डॉ कफील ने इन आरोपों के चलते 9 महीने जेल में काटे थे. जमानत पर बाहर आने के बावजूद डॉ. कफील लगातार सस्पेंड रहे.

डॉक्टर कफील हुए गिरफ्तार

गौरतलब हो कि सीएए के खिलाफ दिल्ली की शाहीन बाग के तर्ज पर मुंबई में भी आंदोलन शुरू है. इसे मुंबई बाग के नाम से पुकारा जा रहा है. नागपाड़ा इलाके में 26 जनवरी की रात से ही 500 से ज्यादा महिलाएं और सैकड़ों पुरुष सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के खिलाफ सड़कों पर बैठे हैं. इनकी मांग है कि महाराष्ट्र सरकार राज्य विधानसभा में सीएए के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित करे.