लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी का प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा प्रहार, कहा- उनके हाथ खून से सने, मैं उन्हें पीएम नहीं मानती
ज्ञात हो कि इससे पहले झाड़ग्राम में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं उन्हें देश का PM नहीं मानती हूं, इसलिए मैं बैठक में नहीं बैठी. मैं उनके साथ एक ही मंच पर नहीं दिखना चाहती.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के घमासान के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर करारा हमला बोला है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि जो अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर सकता वह भारतीयों को क्या संभालेगा? इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) को लोगों से खून से सना हुआ करार दिया है. बताना चाहते है कि बिष्णुपुर में ममता ने कहा, 'अगर मैं टोल कलेक्टर हूं तो आप क्या हैं? सिर से पैर तक आप लोगों के खून से सने हुए हैं. जब उनसे पूछा गया कि उनकी (पीएम) पत्नी क्या करती है और वह कहां रहती हैं, तो उन्होंने (पीएम) कहा कि वह नहीं जानते. जो अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर सकता, वह भारतीयों की देखभाल करेगा?'
ज्ञात हो कि इससे पहले झाड़ग्राम में सीएम ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा, 'मैं उन्हें देश का PM नहीं मानती हूं, इसलिए मैं बैठक में नहीं बैठी. मैं उनके साथ एक ही मंच पर नहीं दिखना चाहती. मैं अगले पीएम (Prime Minister) से बात करूंगी. हम चक्रवात से होने वाले नुकसान का ध्यान रख सकते हैं. हमें चुनाव से पहले केंद्र की मदद की जरूरत नहीं है.'यह भी पढ़े-ममता बनर्जी की इच्छा: पीएम मोदी की छाती फूल कर 112 इंच की हो
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर सबसे तीखा हमला करने वाले में शुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि उनकी इच्छा है कि मोदी का 56 इंच का सीना दोगुना होकर 112 इंच का हो जाए क्योंकि वह चाहती हैं कि सभी लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- चक्रवात के संदर्भ में 2 बार मेरी कॉल को अस्वीकार किया
वहीं बनर्जी ने अपनी पार्टी के धर्मनिरपेक्ष होने पर जोर देते हुए कहा कि टीएमसी का आशय टी से टेंम्पल (मंदिर), एम से मॉस्क (मस्जिद) और सी से चर्च (गिरजाघर) है. इससे पहले मोदी ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा था कि बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल को तिहरी टी- तृणमूल, तोलाबाजी (संगठन भयादोहन) और टैक्स के रूप में जाना जाता है.