द्रमुक के अध्यक्ष एम. के स्टालिन ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक
द्रमुक के अध्यक्ष एम. के स्टालिन और सुषमा स्वराज (Photo Credits : IANS)

चेन्नई : बीजेपी नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. द्रमुक के अध्यक्ष एम. के स्टालिन (M.K. Stalin) ने मंगलवार देर रात को ट्वीट कर कहा कि सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनना तकलीफदेह है, जिन्होंने एक महिला के तौर पर सार्वजनिक जीवन में कई मुकाम हासिल किए.

पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक एस. रामदास ने ट्वीट किया, "सुषमा स्वराज ने कम उम्र में ही कई उपलब्धियां हासिल कीं - जैसे कि 25 साल की उम्र में हरियाणा की मंत्री बनना, 27 की उम्र में हरियाणा जनता पार्टी का नेतृत्व करना, 41 की उम्र में केंद्रीय मंत्री बनना और दिल्ली की मुख्यमंत्री बनना भी."

यह भी पढ़ें : सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही मैंने अपनी बड़ी बहन को खो दिया: हरसिमरत कौर बादल

रामदास ने कहा कि उनके निधन की खबर सुनकर उन्हें काफी झटका लगा है. तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष तमिलीसाई सौंदराराजन ने कहा कि सुषमा स्वराज अन्य महिला नेताओं के लिए मिसाल हैं. सौंदराराजन ने कहा कि उन्हें हमेशा ऐसा महसूस होता था कि सुषमा स्वराज घर की मुखिया जैसी हैं.