DMK सांसद डी रवि कुमार ने लोकसभा में उठाया 'मॉब लिंचिंग' और 'ऑनर किलिंग' का मुद्दा, आतंकी घटना घोषित करने की रखी मांग
लोकसभा (Photo Credits : IANS)

देश में बढ़ रही मॉब लिचिंग की घटनाओं पर DMK सांसद डी रवि कुमार (D Ravi Kumar) ने चिंता जताई. DMK सांसद ने शुक्रवार को लोकसभा में भीड़ द्वारा हत्या (मॉब लिचिंग) (Mob Lynching) और ऑनर किलिंग (Honor killing) का मामला उठाया. उन्होंने सदन में कहा कि ऐसी घटनाओं को आतंकी कृत्य घोषित किया जाए. सदन में कुमार ने मॉब लिचिंग और ऑनर किलिंग को आतंकी घटनाएं घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी वारदातों पर रोक लगाने के लिए दोषियों के खिलाफ आतंकवाद निरोधी कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.

डी रवि कुमार ने मॉब लिचिंग और ऑनर किलिंग को आतंकवाद की श्रेणी में लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि मॉब लिचिंग और ऑनर किलिंग एक गंभीर विषय है. इससे देश की शांति भंग हो रही है. अशांति के लिए देश में हिंसा फैलाई जा रही है.

यह भी पढ़ें- संसद में मोदी सरकार की दूसरी बड़ी जीत, आतंकवाद विरोधी बिल-UAPA भी राज्यसभा में पास

वहीं शुक्रवार को राज्यसभा में UAPA बिल वोटिंग के बाद पास हो गया है. बिल के पक्ष में 147 और विपक्ष में 42 वोट पड़े. लोकसभा से इस बिल को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है अब कानून में संशोधन करने का रास्ता साफ हो गया है. इस बिल में संगठन के अलावा किसी व्यक्ति को भी आतंकी घोषित करने का प्रावधान शामिल किया गया है.