Diwali 2019: CM योगी आदित्यनाथ 'दीपोत्सव' में भाग लेने के लिए पहुंचे अयोध्या, 226 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

Diwali 2019: अयोध्या (Ayodhya) में 23 अक्टूबर से जारी 'दीपोत्सव' में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहुंच चुके हैं. बता दें कि इस वर्ष 'दीपोत्सव' समारोह का आज आखिरी दिन है. इस दौरान शाम को सरयू घाट पर पांच लाख पच्चास हजार से ज्यादा दीपक जलाए जाएंगे. इस समारोह के पीछे ऐसी मान्यता है कि इसी दिन पुरुषोत्तम राम 14 वर्ष का वनवास पूरा करके घर लौटे थे. इसी खुशी के प्रतीक में शहर भर में दीप जलाए जाते हैं.

खबर के अनुसार 'दीपोत्सव' के दौरान लक्ष्मण घाट पर 48 हजार, वैदेही घाट पर 22 हजार, श्रीराम घाट पर 30 हजार, दशरथ घाट पर 39 हजार, भरत घाट पर 17 हजार, शत्रुघ्न घाट पर 17 हजार, उमा-नागेश्वर-मांडवी घाट पर 52 हजार, सुतकीर्ति घाट पर 40 हजार, कैकेई घाट पर 40 हजार, सुमित्रा घाट पर 40 हजार, कौशल्या घाट पर 40 हजार, उर्मिला घाट पर 40 हजार, दीप जलाए जाएंगे. यह भी पढ़ें- Diwali 2019: अयोध्या में आज धूमधाम से दीपोत्सव मनाएगी योगी सरकार, 5 लाख 51 हजार दीप जलेंगे

इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में 226 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इस समारोह में राम, सीता और लक्ष्मण की अगवानी करते हुए योगी आदित्यनाथ खुद अपने हाथों से आरती वंदन भी करेंगे. इस भव्य कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा फिजी गणराज्य की उपसभापति एवं सांसद वीना भटनागर और प्रदेश के कई मंत्री भी मौजूद होंगे.