मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच बोले दिग्विजय सिंह- सिंधिया को साइडलाइन करने की बात गलत, उनसे पूछे बिना फैसला नहीं लेती थी पार्टी
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को साइडलाइन करने की बात गलत है. ग्वालियर चंबल इलाके में उनसे बिना पूछे पार्टी कोई फैसला नहीं लेती थी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार से बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस सियासी संकट के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का बड़ा बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को साइडलाइन करने की बात गलत है. ग्वालियर चंबल इलाके में उनसे बिना पूछे पार्टी कोई फैसला नहीं लेती थी. पिछले 16 महीने में उनसे राय ली जाती रही है. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ''कोई सवाल ही नहीं है, वह बिल्कुल भी साइडलाइन नहीं थे. कृपया ग्वालियर चंबल इलाके के किसी भी कांग्रेस नेता से पूछें और आपको पता चलेगा कि पिछले 16 महीनों में उनकी सहमति के बिना इस क्षेत्र में कुछ भी नहीं हुआ है. लेकिन मैं उन्हें मोदी-शाह के साथ जाने पर शुभकामनाएं देता हूं.''
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उनके मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन बाद में खबर आई कि सिंधिया आज बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं. वे 12 मार्च को वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इन सबके बीच कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल हैं. सरकार के साथ रहे 22 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. माना जा रहा है कि इनमें ज्यादातर ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी हैं. यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का सियासी उलटफेर: बीजेपी ने विधायकों को गुरुग्राम किया शिफ्ट, कांग्रेस अपने MLAs को भेज सकती है जयपुर.
यहां देखें दिग्विजय सिंह का ट्वीट-
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं. लेकिन वहीं सीएम कमलनाथ का कहना है कि हम मजबूत स्थिति में हैं, असफल नहीं हुए हैं. बीजेपी पहले से ही हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में लगी हुई थी. उसने 14 महीनों में सरकार को अस्थिर करने के कई असफल प्रयास किए और मुंह की खाई.
मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है, हम अपना बहुमत साबित करेंगे. हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. वहीं बीजेपी का कहना है कि यह मात्र शुरुआत है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के ताजा हालातों को लेकर कहा कि ये तो मात्र शुरूआत है, ऐसा अन्य राज्यों में भी होगा.