कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- जम्मू कश्मीर के हालात पर झूठ बोल रही है मोदी सरकार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खतरे के संबंध में झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र कुछ बड़ा फैसला लेने की योजना बना रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे इस सरकार पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई बहुत बड़ी कार्रवाई करने के ये लक्षण नजर आते हैं.

दिग्विजय सिंह और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा है कि मोदी सरकार जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवाद के खतरे के संबंध में झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र कुछ बड़ा फैसला लेने की योजना बना रहा है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore)  में पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा कि उन्हें कश्मीर चाहिए, कश्मीरी नहीं. कांग्रेस के शासनकाल में ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने सांप्रदायिकता से युवाओं के मन में जहर भर दिया है. मुझे इस सरकार पर भरोसा नहीं है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि आतंकवादी घटनाओं को हम लोग रोज देख रहे हैं. ऐसा कौन सा पहाड़ टूट रहा था, जिसकी वजह से आपने (बीजेपी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार) अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) रोक दी और साथ में लगभग 20,000 से ज्यादा फोर्स वहां भेजी गई.

उन्होंने कहा कि कोई बहुत बड़ी कार्रवाई करने के ये लक्षण नजर आते हैं. लेकिन कश्मीर घाटी (Kashmir Valley)  की संवेदनशीलता पर भारतीय जनता पार्टी (BJP)  को बहुत सोच समझकर काम करना चाहिए. यदि उसने (केन्द्र सरकार) जबरदस्ती करने की कोशिश की तो मैं इतना ही कह सकता हूं कि देश को काफी नुकसान होने की संभावना है. यह भी पढ़ें- साध्वी प्राची का दावा- 15 अगस्त को कश्मीर में झंडा फहराने की तैयारी चल रही है

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सैलानियों और अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को सुरक्षा कारणों से यात्रा छोड़कर बीच में लौटने का परामर्श दिया था. सैलानी और अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालु शनिवार को कश्मीर घाटी से लौटने लगे हैं.

एएनआई इनपुट

Share Now

\