JP Nadda's Attack on CM Mamta: पश्चिम बंगाल में महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, जेपी नड्डा ने कहा- 'दीदी' के राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं- VIDEO

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का भयावह वीडियो सामने आने के बाद सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है.

Photo- Facebook

JP Nadda's Attack on CM Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल में बीच सड़क पर एक महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो उत्तर दिनाजपुर का बताया जा रहा है. इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर कहा कि पश्चिम बंगाल से एक भयावह वीडियो सामने आया है, जो उस क्रूरता की याद दिलाता है जो केवल धार्मिक नेताओं के शासन में मौजूद है.

''इस मामले को बदतर बनाने के लिए, टीएमसी कैडर और विधायक इस कृत्य को उचित ठहरा रहे हैं. चाहे संदेशखाली हो, उत्तर दिनाजपुर हो या कई अन्य स्थान हो दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित है''.

ये भी पढ़ें: Viral Video: पश्चिम बंगाल के व्यस्त सड़क पर शख्स ने लड़की को दिखाए प्राइवेट पार्ट और किया हस्तमैथुन, बसीरहाट के घिनौनी घटना का वीडियो वायरल

 'दीदी' का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं: जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल में महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल 

महिला की पिटाई के मामले में पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले में इस्लामपुर जिला पुलिस ने बताया कि आरोपी ताजमुल हक उर्फ ​​जेसीबी को रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे आज सुबह करीब 11 बजे एसीजेएम कोर्ट इस्लामपुर के समक्ष पेश किया जाएगा. कुछ लोगों द्वारा गलत सूचना फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. सच्चाई यह है कि पुलिस ने तुरंत एक व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, जिसने सार्वजनिक रूप से एक महिला पर हमला किया था. पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी गई है. फिलहाल, इस घटना की जांच जारी है.

Share Now

\