Bihar Assembly Elections 2020: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा वार, कहा- पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने के अलावा महिलाओं के लिये कुछ नहीं किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास और महिलाओं के सशक्तीकरण के मुद्दे पर राजद नेता लालू प्रसाद पर परोक्ष प्रहार करते हुए बुधवार को कहा कि 15 वर्ष के राजद के शासनकाल में उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने के अलावा महिलाओं के कल्याण के लिये कोई काम नहीं किया ।

लालू यादव और नीतीश कुमार (Photo Credits- PTI)

केसरिया / मढ़ौरा, 21 अक्तूबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास और महिलाओं के सशक्तीकरण के मुद्दे पर राजद नेता लालू प्रसाद पर परोक्ष प्रहार करते हुए बुधवार को कहा कि 15 वर्ष के राजद के शासनकाल में उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने के अलावा महिलाओं के कल्याण के लिये कोई काम नहीं किया ।

पूर्वी चंपारण के केसरिया और सारण के मढौरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा ‘‘ इन लोगों को (राजद को) 15 साल काम करने का मौका मिला लेकिन किसी के लिये कुछ नहीं किया ।’’

यह भी पढ़े | चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी को लेकर चुनावी सभा को लेकर राजनीतिक पार्टियों को जारी किया एडवाइजरी : 21 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राजद नेता लालू प्रसाद का नाम लिए बिना नीतीश ने कहा, ‘‘ 15 साल मौका मिला लेकिन महिलाओं के लिये क्या किया ? अंदर (जेल) चले गए तब अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया । इसके अलावा बताएं, कि महिलाओं के लिये क्या किया ? ’’

मुख्यमंत्री ने राज्य को तरक्की और विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ाने के लिए लोगों से फिर मौका देने की अपील की ।

यह भी पढ़े | Modi Cabinet Bonus Announcement for 30 lakh Employees: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रकाश जावड़ेकर बोले-30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा 3,714 करोड़ रुपये का दिवाली बोनस.

कुमार ने आरोप लगाया कि 15 साल मौका मिलने पर विपक्षी दल ने जनता के बजाए सिर्फ अपना हित साधा।

मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘ इन लोगों को जब मौका मिला था, तब पंचायत चुनाव तक नहीं करवाये गए। जब पंचायत चुनाव करवाये गए, तब किसी को आरक्षण नहीं दिया गया। लेकिन हमने महिलाओं से लेकर हर वर्ग को आरक्षण दिया, उनका प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया। पहले महिलाओं को अवसर नहीं मिलता था। आज विकास में उनकी बराबरी की भागीदारी है।’’

उन्होंने कहा ‘‘आज राज्य में अपराध दर नीचे जा चुकी है और अपराध के मामले में बिहार देश में 23वें स्थान पर है । राज्य की विकास दर 12 प्रतिशत से अधिक हो गयी है । आज हर घर में बिजली है। गांवों में सोलर लाइट लगाने की योजना है।’’

नीतीश ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ भड़काने और गलतफहमी पैदा करने का काम करते हैं ‘‘लेकिन हम काम करने वाले हैं और हमें किसी बात से फर्क नहीं पड़ता ।’’

नीतीश ने कहा ‘‘हम अपराध, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\