Modi Cabinet Reshuffle: धर्मेंद्र प्रधान बने नए शिक्षा मंत्री, अश्विनी वैष्णव को बनाया गया रेल मंत्री

नए मंत्रिमंडल में धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री बनाए गए है. इससे पहले यह पद डॉ. रमेश पोखरियाल के पास था. धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय सौंपा गया है. बावन वर्षीय धर्मेंद्र प्रधान पूर्व राज्य मंत्री देबेंद्र प्रधान के पुत्र हैं.

धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव (Photo: PTI/Instagram)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कैबिनेट का बुधवार विस्तार (Modi Cabinet Expansion) सम्पन्न हो गया. 2019 में प्रधानमंत्री के पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार हुए इस फेरबदल में 43 नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. मोदी मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रालयों के बंटवारे का काम भी शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की जिम्मेदारी ली है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह नए मंत्रालय यानी मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन संभालेंगे.

नए मंत्रिमंडल में धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) शिक्षा मंत्री बनाए गए है. इससे पहले यह पद डॉ. रमेश पोखरियाल के पास था. धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय सौंपा गया है. बावन वर्षीय धर्मेंद्र प्रधान पूर्व राज्य मंत्री देबेंद्र प्रधान के पुत्र हैं. उन्हें सितंबर 2017 में कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया था. वह राज्यसभा में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं और 14 वीं लोकसभा के सदस्य थे.

अश्विनी वैष्णव नए रेल मंत्री 

अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को देश का नया रेल मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा वह आईटी मंत्री भी होंगे. रेल मंत्रालय इससे पहले पीयूष गोयल संभाल रहे थे, जिन्हें अब कपड़ा मंत्रालय दिया गया है.

ओडिशा से बीजेपी सांसद अश्विनी वैष्णव नौकरशाह रह चुके हैं. राजस्थान के जोधपुर में पैदा हुए 51 वर्षीय वैष्णव 1994 बैच के ओडिशा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी रहे हैं. उन्होंने बतौर आईएएस कई शानदार काम किए.

Share Now

\