महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन खत्म, देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री तो अजित पवार बने डिप्टी सीएम

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सुबह तडके दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वही एनसीपी नेता अजित पवार (AJit Pawar) ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इन दोनों नेताओं को शपथ लेने से पहले महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन खत्म किया गया. जिसके बाद इन दोनों नेताओं को शपथ दिलवाई गई.  बता दें कि राज्य से राष्ट्रपति शासन खत्म करने को लेकर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के पास सिफारिस भेजी गई. उनके द्वारा राज्य से राष्ट्रपति शासन खत्म कर अधिसूचना जारी किया गया.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा सभा चुनाव का परिणाम आने के बाद राज्य में पहले बीजेपी फिर शिवसेना इसके बाद एनसीपी को सरकार बनाने के लिए न्योता राज्यपाल की तरफ से दिया गया था. राज्यपाल ने देखा कि ये पार्टियां राज्य में स्थिर रूप से सरकार गठन नहीं कर सकती है. जिसके  बाद राज्यपाल  भगत सिहं कोश्यारी  ने 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: सरकार गठन पर शरद पवार ने दी सफाई, कहा- यह अजित पवार का निजी फैसला

मीडिया रिपोर्ट की माने तो महाराष्ट्र से राष्ट्रपति शासन सुबह 5 बजकर 47 मिनट हटाया गया. जिसके बाद राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिहं कोश्यारी सुबह करीब 8 बजे देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम के रूप में शपथ दिलवाई गई.