MCD Election Results 2022 : शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बावजूद ‘आप’ ने जताया जीत का भरोसा

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में कुल 250 सीटों में से 180 से अधिक सीटें जीतने का भरोसा जताया है

MCD Election Results 2022 : शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बावजूद ‘आप’ ने जताया जीत का भरोसा
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, सात दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में कुल 250 सीटों में से 180 से अधिक सीटें जीतने का भरोसा जताया है. हालांकि, शुरूआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बढ़त बनाए हुए है.

शुरुआती रुझानों से पता चला है कि भाजपा 97 सीटों पर आगे है, जबकि ‘आप’ को 53 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं, कांग्रेस पांच सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे स्थान पर है.

‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रुझान बदलेगा और हम 180 से अधिक सीटों पर विजयी होंगे. हमने अपने कार्यालय को सजा लिया है और जैसे ही रुझान बदलेंगे, हम जश्न मनाएंगे. भाजपा चुनाव प्रचार के दौरान एमसीडी में अपने 15 साल के कार्यकाल में कोई भी उपलब्धि नहीं गिना पाई है.’’

अधिकांश चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में भाजपा पर ‘आप’ की बड़ी जीत और कांग्रेस के तीसरे स्थान पर रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को गलत साबित करेंगे और भाजपा एमसीडी में लगातार चौथी बार सत्ता में आएगी.’’

इस चुनाव के परिणाम का राष्ट्रीय राजधानी से परे प्रभाव हो सकता है, जिसे आम तौर पर ‘आप’, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था.

‘आप’ और भाजपा दोनों ने विश्वास जताया है कि वे चुनाव में विजयी होंगे, जबकि कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन हासिल करना चाहती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Nishikant Dubey On Operation Blue Star: ‘इंदिरा गांधी ने ब्रिटिश सैनिकों के सहयोग से किया था ऑपरेशन ब्लू स्टार’, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का दावा

Tamil Nadu: पीएम मोदी और अमित शाह को जान से मारने की धमकी, भाजपा नेता एच. राजा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

Viral Video: आगरा में BJP कार्यकर्ता को महिलाओं ने चप्पलों से पीटा, अश्लील वीडियो भेजने पर सिखाया सबक

पटना में BJP नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या, कारोबारी गोपाल खेमका के मर्डर के बाद फिर दहला शहर

\