Shiv Sena vs Kangana row: कंगना रानौत के दफ्तर पर हुई कार्रवाई पर फिर बोले शरद पवार, राज्य सरकार का कोई रोल नहीं, BMC ने तोड़ा दफ्तर

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ऑफिस बीएमसी (BMC) की ओर से ढहाये जाने के बाद से खड़ा हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है. ठाकरे सरकार की जमकर लोगों ने विपक्षी पार्टियों आलोचना कर रहे हैं. एनसीपी चीफ शरद पवार का एक बयान सामने आया था. जिसमें शरद पवार ने कहा था कि कंगना रनौत की टिप्पणी को नजरअंदाज कर दिया जाना चाहिए था. वहीं, बीएमसी की कर्रवाई पर कहा था कि गैर जरूरी था. जिसके बाद फिर से उद्धव ठाकरे की सरकार सभी के निशाने पर आ गई थी. लेकिन इस विवाद के बाद अब शरद पवार का एक और बयान सामने आया है. जिसमें शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार का इसमें कोई रोल नहीं है. यह निर्णय बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने लिया था.

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Photo Credits ANI0

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ऑफिस को बीएमसी (BMC) की ओर से ढहाये जाने के बाद से खड़ा हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है. ठाकरे सरकार की जमकर लोगों ने विपक्षी पार्टियों आलोचना कर रहे हैं. एनसीपी चीफ शरद पवार का एक बयान सामने आया था. जिसमें शरद पवार ने कहा था कि कंगना रनौत की टिप्पणी को नजरअंदाज कर दिया जाना चाहिए था. वहीं, बीएमसी की कर्रवाई पर कहा था कि गैर जरूरी था. जिसके बाद फिर से उद्धव ठाकरे की सरकार सभी के निशाने पर आ गई थी. लेकिन इस विवाद के बाद अब शरद पवार का एक और बयान सामने आया है. जिसमें शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार का इसमें कोई रोल नहीं है. यह निर्णय बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने लिया था.

कंगना के दफ्तर में हुए तोड़फोड़ पर पर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बीएमसी ने अपने नियमों का पालन किया. उन्होंने कहा है कि ये महाराष्ट्र सरकार या किसी और का निर्णय नहीं बल्कि हमारा निर्णय है. कंगना रानौत और शिवसेना के बीच तनातनी बकरार है. वहीं इस लड़ाई में कंगना के साथ बीजेपी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (RPI) भी कूद गयी है.

ANI का ट्वीट:-

जबकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा है कि दाऊद का घर छोड़ दिया जाता है, लेकिन कंगना का तोड़ दिया जाता है. शुक्रवार को बिहार दौरे के लिए रवाना होने से पहले दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर कोरोना से नहीं बल्कि कंगना से लड़ने का आरोप लगाया.

Share Now

\