सीएए-एनपीआर और एनआरसी का विरोध: जामिया मिलिया से लेकर शाहीन बाग तक लोगों ने निकाले कैंडल मार्च
सीएए-एनपीआर और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. इस बीच शाहीन बाग में भी कई दिनों से विरोध प्रदर्शन में बैठे हैं. आज रविवार शाम को बड़ी संख्या में लोगों ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से लेकर शाहीन बाग तक कैंडल मार्च निकाला
नई दिल्ली: सीएए- एनपीआर और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. इस बीच शाहीन बाग में भी कई दिनों से लोग विरोध प्रदर्शन में बैठे हैं. आज रविवार शाम बड़ी संख्या में लोगों ने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से लेकर शाहीन बाग तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों के हाथों में कैंडल के साथ सरकार के विरोध में पोस्टर देखे गए. बता दें कि शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में पिछले कई दिन से सभी समुदाय के लोग इन कानून के विरोध में जमा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन करने वाले लोगों की मोदी सरकार से मांग हैं कि सरकार इस कानून को वापस ले. जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती हैं. तब तक उनका प्रदर्शन इसी तरह से चलता रहेगा. हालांकि दिल्ली पुलिस चाहती है कि वे अपना प्रदर्शन यहां से खत्म करें. प्रदर्शनकारियों को एक दिन पहले शनिवार को ऐसी आशंका थी कि पुलिस उनको यहां से हटाएगी. फिलहाल ऐसे नहीं हुआ. यह भी पढ़े: CAA Protest: सीएए पर विरोध के बीच केरल के शख्स ने आरटीआई डालकर पीएम नरेंद्र मोदी के भारतीय नागरिक होने का मांगा सबूत
बता दें कि लोग जहां सीएए को लेकर शाहीन बाग में विरोध कर रहे हैं. वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से घाटी से जबरन बेदखल किये जाने वाले कश्मीरी पंडित उनसे अपना समर्थन मांगा हैं.