दिल्ली हिंसा: कड़कड़डूमा कोर्ट ने निलंबित AAP पार्षद ताहिर हुसैन को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

हाल ही में राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के खजूरी इलाके में हुई जबरदस्त हिंसा और आईबी अफसर अंकित शर्मा के हत्या के आरोपी निष्काषित आप पार्षद ताहिर हुसैन को शुक्रवार यानि आज दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने ताहिर हुसैन को सात दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है.

निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन (Photo Credits: ANI)

दिल्ली हिंसा: हाल ही में राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के खजूरी इलाके में हुई जबरदस्त हिंसा और आईबी अफसर अंकित शर्मा (IB officer Ankit Sharma) के हत्या के आरोपी निष्काषित आप (AAP) पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को शुक्रवार यानि आज दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने ताहिर हुसैन को सात दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है. बता दें कि हुसैन को पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट से गिरफ्तार किया था.

बता दें कि इससे पहले ताहिर हुसैन ने अपने वकील मुकेश कालिया (lawyer Mukesh Kalia) के जरिए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (ACMM) के समक्ष सरेंडर याचिका दायर किया था. सरेंडर से पहले मुकेश कालिया ने कहा था कि निष्काषित AAP पार्षद ताहिर हुसैन सरेंडर (Surrender) करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली के रास्ते में हैं. अगर वह बीच में गिरफ्तार किए बिना कोर्ट पहुंचते हैं तो वो अदालत के सामने सरेंडर करेंगे, लेकिन सरेंडर करते ही दिल्ली पुलिस ने ताहिर को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या और हिंसा फैलाने का केस दर्ज, AAP ने पार्टी से किया सस्पेंड

ताहिर हुसैन राजधानी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान हत्या के एक मामले में फरार चल रहे थे. दिल्ली हिंसा के दौरान गोली से घायल हुए शिकायतकर्ता ने एफआईआर में कहा है कि हुसैन उन उपद्रवियों में शामिल थे, जिन्होंने उस पर गोलियां चलाई थीं. बता दें कि ताहिर हुसैन ने आज तक न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है. अगर वो कोर्ट में सरेंडर करते हैं तो जांच के दौरान वो कानून की पूरी मदद करेंगे, लेकिन जांच ईमानदारी और निष्पक्ष होनी चाहिए.

Share Now

\