दिल्ली हिंसा: लोकसभा में अमित शाह ने कहा-25 फरवरी के बाद हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई, मेरे कहने पर ही NSA अजीत डोभाल ने किया दौरा 

राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष ने आज लगातार केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दिल्ली हिंसा के दौरान अमित शाह तीन दिन तक क्या कर रहे थे. इन सवालों पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने दंगे को फैलने नहीं दिया। इसलिए पुलिस की तारीफ करना चाहता हूं.

अमित शाह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष ने आज लगातार केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minster Amit Shah) पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan  Chaudhary) ने कहा कि दिल्ली हिंसा के दौरान अमित शाह तीन दिन तक क्या कर रहे थे. इन सवालों पर जवाब देते हुए अमित शाह कहा कि हिंसा में जिन लोगों की जान गई उनके प्रति दुख जताता हूं. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दंगे को फैलने नहीं दिया.  इसलिए पुलिस की तारीफ करना चाहता हूं.

वही अमित शाह के बयान पर संसद में जोरदार हंगामा शुरू हो गया है. कांग्रेस ने संदन से वॉकआउट कर दिया है. शाह ने आगे कहा कि दिल्ली हिंसा के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे बक्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही अब तक 100 से ज्यादा हथियार हुए हैं. दिल्ली में हुई हिंसा को फंडिंग करने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा गया है.यह भी पढ़े-दिल्ली हिंसा: लोकसभा में विपक्ष अमित शाह पर हुआ हमलावर, मीनाक्षी लेखी ने किया पलटवार, कहा- 1984 दंगो के आरोपी को बनाया मुख्यमंत्री

ANI का ट्वीट-

अमित शाह ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि 27 फरवरी से अब तक 700 से ज्यादा एफआईआर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दर्ज हुई है. अमित शाह ने सदन में कहा राजधानी में हिंसा फैलाने के लिए 300 से अधिक लोग उत्तर प्रदेश से आए थे. यह एक गहरी साजिश थी.

Share Now

\