दिल्ली चुनाव परिणाम पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, कहा- आप की जीत BJP के अंहकार के खिलाफ
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत पूरे देश में एक स्पष्ट संदेश देगी.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत पूरे देश में एक स्पष्ट संदेश देगी.अखिलेश ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के अहंकार के खिलाफ मतदान किया है.उन्होंने विकास के लिए मतदान किया है. अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा ने चुनाव को सांप्रदायिक बनाने की भरपूर कोशिश की थी और उनका यह घृणित अभियान बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
उन्होंने पार्टी की जीत के लिए आप और उसके नेताओं को बधाई दी और उम्मीद जताई है कि यह चुनाव देश की राजनीतिक कहानी को बदल देगी. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित अरविंद केजरीवाल ने कहा- फिर जाएंगे हनुमान मंदिर
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होने के बाद वोटों की गिनती आज हो रही है. अब तक के रुझानों में आप सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ रही है. आप को जहां 70 सीटों में 63 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं बीजेपी को 7 तो कांग्रेस का खाता खुलता नजर नहीं आ रह है.