दिल्ली: चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद अनुराग ठाकुर के बदले सुर, कहा- लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, वोट का प्रयोग सही तरह से करें
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग को लेकर अब उनका एक ताजा बयान आया है. लोगों से बात करते हुए कहा कि ''लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान हीं है, वोट का प्रयोग सही तरह से करें और बुलेट पर बैलेट भारी पड़े ऐसा होना चाहिए.''
Delhi Polls 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) द्वारा गोली मारने के बयान पर विपक्षी पार्टियों के विरोध के साथ ही चुनाव योग के कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा. चुनाव आयोग ने उनके उस बयान के बाद 72 घंटे तक उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी. कार्रवाई के बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के सुर बदल गए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग को लेकर अब उनका एक ताजा बयान आया है. लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ''लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान हीं है.
ठाकुर ने अपने बयान में लोगों से अपील करते हुए आगे कहा कि वोट का प्रयोग सही तरह से करें और बुलेट पर बैलेट भारी पड़े ऐसा होना चाहिए.'' वहीं अनुराग ठाकुर के गोली मारने वाले बयान पर सोमवार को संसद भवन में विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में जमकर नारे लगाए. बीजेपी सांसद ठाकुर जैसी ही बोलने के लिए खड़े हुए सांसदों ने ''गोली मारना बंद करो'' के नारे लगाने शुरू कर दिए. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: एक्शन में चुनाव आयोग, अनुराग ठाकुर पर 72 और प्रवेश वर्मा पर 96 घंटों का लगाया बैन
बता दें कि बीजेपी सांसद व वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के भड़काऊ बयान देने के आरोप में चुनाव आयोग उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगाने के साथ ही बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर करने को लेकर भी आदेश दिया था. ज्ञात हो कि अनुराग ठाकुर वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री हैं. वह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से चौथी बार सांसद चुने गए हैं. वह बीजेपी युवा मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.