दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राजनाथ सिंह का आप और कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा-ध्रुवीकरण की राजनीति बंद करें, यह देश के लिए घातक है
राजनाथ सिंह (Photo Credits ANI)

Delhi Polls 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सिर्फ एक हफ्ते और बचे हुए हैं. पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीताया जा सके. बीजेपी के नेता जी जान से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. पार्टी से जुड़े नेता ना तो दिन देख रहे हैं ना ही रात रैली पर रैली कर रहे हैं. शनिवार को जहां दिन में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) दिल्ली की सड़कों पर रोड शो करते हुए नजर आएं. वहीं शाम के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ समेत दूसरे अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में व्यस्त दिखाई दिए. बीजेपी के इन्हीं नेताओं में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को भी दिल्ली चुनाव को लेकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वे भी पार्टी की जीत के लिए  चुनाव प्रचार में लगे हुए है. शनिवार देर शाम को वे भी दिल्ली के उत्तम नगर में एक सभा को संबोधित किया. जहां पर उन्होंने आप के साथ कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे.

दरअसल दिल्ली उत्तम नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मदीवार कृष्णा गहलोत (Krishna Gehlot) के जीत के लिए राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए आप के साथ कांग्रेस पार्टी अन्य विरोधी पार्टी में नेताओं पर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस के साथ ही आप पर निशाना साधते हुए ध्रुवीकरण की राजनीति छोड़ने की बात कही. रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि इससे देश को नुकसान होता है. इसलिए विपक्ष धर्म की भूमिका को निभाए. लेकिन राष्ट्र धर्म को नजर अंदाज न करे. यह भी पढ़े:  सीएम योगी का अरविंद केजरीवाल पर तंज, कहा- दिल्ली के लोगों को पीने का साफ पानी नहीं दे पा रहे हैं, शाहीन बाग के लोगों को बांट रहे हैं बिरयानी

बता दें कि कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर जहां आप के साथ बीजेपी जी जान से चुनाव प्रचार में लगी हुई है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी पीछे नहीं हैं. उसके भी नेता दिन रात चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. चुनाव प्रचार में जान फूंकने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका 4 और 5 फरवरी को दिल्ली के कई इलाकों में चुनाव प्रचार करेगी. जिसमें दिल्ली के जंगपुरा, संगम विहार, कोंडली और हौजखास इलाक शामिल हैं. ज्ञात हो कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी नतीजे भी उसी दिन घोषित किये जाएंगे.