मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- AAP जीत गई तो EVM ठीक, हारे तो खराब

बीजेपी सांसद तिवारी ने कहा कि हम तो यही बोल रहे हैं कि ईवीएम का रोना क्यों रो रहे हो. मतलब ईवीएम अगर जीत गई तो ईवीएम ठीक है और अगर बीजेपी जीत गई तो खराब है. झारखंड में हम नहीं जीत पाए बीजेपी वाले तो हमने ईवीएम को दोष दिया है क्या? अपने कर्मों को दोष दो.

मनोज तिवारी व अरविंद केजरीवाल (Photo Credits Facebook/IANS)

दिल्ली विधानसभा का चुनाव 8 फरवरी को संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती 11 फरवरी को की जायेगी. चुनाव के बाद आ रहे एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. क्योंकि एग्जिट पोल के नतीजों में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही है. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह द्वारा ईवीएम पर की सुरक्षा पर सवाल उठाये जाने के बाद बीजेपी की तरफ से मनोज तिवारी ने तंज कसा हैं. उन्होंने कहा है कि आप वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उन्हें तो एग्जिट पोल के नतीजों में 44 सीटें मिल रही है.

बीजेपी सांसद तिवारी ने ईवीएम को लेकर आप पर कटाक्ष किया कि हम तो यही बोल रहे हैं कि ईवीएम का रोना क्यों वे रो रहे हो. क्योंकि आप अगर चुनाव जीत गई तो ईवीएम के साथ सब कुछ ठीक हैं. अगर आप हार गई और बीजेपी जीत गई तो ईवीएम खराब हैं. तिवारी ने कहा कि झारखंड में बीजेपी चुनाव नहीं जीती हमने तो ईवीएम को दोष दिया है. इसलिए ईवीएम का नहीं अपने कर्मों को दोष दो. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया मतदान, कहा- AAP तीसरी बार करेगी सत्ता में वापसी

बता दें कि अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह  आप के दूसरे अन्य नेताओं के साथ  आज यानी रविवार को एक बैठक हुई. बैठक के बाद आप की तरफ ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि ईवीएम सील होने के बाद सीधे स्ट्रांग रूम में ले जाना चाहिए. लेकिन अभी भी कुछ अधिकारियों के पास ईवीएम है. यह बाबरपुर की घटना है. इसी तरह की घटना विश्वास नगर में भी बताई जा रही है. ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाए जाने के बाद संजय सिंह ने इस मामले में  एक वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग से सवाल भी पूछा कि इस घटना का संज्ञान ले कि ये किस जगह उतारी जा रही हैं. आसपास तो कोई सेंटर है नहीं. हालंकि आप के इस सवालों को चुनाव आयोग जवाब देते हुए इन बातों को गलत बताया है.

 

Share Now

\