दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हुए करीब 24 घंटे बीत चुके हैं. लेकिन चुनाव योग (Election Commission) द्वारा अंतिम आकड़ जारी नहीं किये जाने पर बवाल मचा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ट्वीट कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'यह बिल्कुल चौंकाने वाला है कि राष्ट्रीय राजधानी में कल हुए मतदान के अंतिम आंकड़े चुनाव आयोग ने अब तक जारी नहीं किए हैं. चुनाव आयोग पर उठाये जा रहे इस सवाल के बाद शाम 7 बजे चुनाव आयोग मीडिया से बात करने जा रहा है.
वहीं आगे केजरीवाल ने लिखा कि 'बिल्कुल चौंकाने वाला. चुनाव आयोग क्या कर रहा है? आखिर मतदान के कई घंटों बाद भी वह मतदान के आंकड़े क्यों नहीं जारी कर रहे.'वोटिंग के आकड़ें जारी नही करने पर केजरीवाल ही नहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह ने भी सवाल उठाया है. सिसोदिया ने कहा, 'बीजेपी के नेता मतदान के आंकड़े दे रहे हैं. उधर चुनाव आयोग मतदान ख़त्म होने के 24 घंटे के बाद तक नहीं बता पाया है कि वोटिंग कितने प्रतिशत हुई. कह रहा है कि अभी डेटा इकट्ठा किया जा रहा है. क्या चल रहा है दिल्ली चुनाव आयोग? क्या मतदान का फाइनल आंकड़ा बीजेपी ऑफिस से मिलना है आपको?' यह भी पढ़े: Aaj Tak Exit Poll Results For Delhi Assembly Elections 2020: आज तक के सर्वे में केजरीवाल की बंपर जीत, आप को मिल सकती हैं 59-68 सीट
आकड़े जारी नहीं होने पर केजरीवाल ने EC पर उठाया सवाल:
Absolutely shocking. What is EC doing? Why are they not releasing poll turnout figures, several hours after polling? https://t.co/ko1m5YqlSx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 9, 2020
चुनाव आयोग 7 बजे करेगा प्रेस कांफ्रेंस:
Delhi Chief Electoral Officer to address the media at 7 pm today. #DelhiElections pic.twitter.com/eV21fOcJc8
— ANI (@ANI) February 9, 2020
बता दें कि दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे. वोट डाले जाने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे बात रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2015 के मुकाबले प्रदर्शन अच्छा की है. लेकिन कांग्रेस को इस चुनाव में सुपाडा साफ़ होता नजर आ रहा है.