JNU हिंसा: जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष समेत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) छात्र संघ (JNUSU) की अध्यक्ष आईशी घोष (Aishe Ghosh) समेत 19 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आईशी पर आरोप है कि उसने गार्ड्स पर हमला किया और विश्वविद्यालय के सर्वर रूम में तोड़फोड़ की. जिसके बाद पुलिस ने मामाल दर्ज किया है. इससे पहले आईशी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया था, जिसके कारण सिर पर गंभीर चोटें आईं थी. उन्होंने कहा था कि मेरा काफी खून बह रहा था मैं वहां गिर गई. मुझे कुछ लोगों ने बचाया फिर इलाज हुआ. बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (J NU) में रविवार देर शाम दो छात्र गुटों में झड़प हुई थी. इस घटना में कई छात्र और छात्राएं घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए एम्स में ले जाया गया था.
नई दिल्ली:- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) छात्र संघ (JNUSU) की अध्यक्ष आईशी घोष (Aishe Ghosh) समेत 19 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आईशी पर आरोप है कि उसने गार्ड्स पर हमला किया और विश्वविद्यालय के सर्वर रूम में तोड़फोड़ की. जिसके बाद पुलिस ने मामाल दर्ज किया है. बता दें कि J NU में रविवार देर शाम दो छात्र गुटों में झड़प हुई थी. उस दौरान आईशी ने रविवार को हुई हिंसा के बाद आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया था, जिसके कारण सिर पर गंभीर चोटें आईं थी. उन्होंने कहा था कि मेरा काफी खून बह रहा था मैं वहां गिर गई. मुझे कुछ लोगों ने बचाया फिर इलाज हुआ. इस घटना में कई छात्र और छात्राएं घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए एम्स में ले जाया गया था.
रविवार रात हुई हिंसा के बाद छात्राएं सुरक्षा के डर से सोमवार को परिसर छोड़ कर जाने लगीं. कुछ अपने घर लौट गईं और कुछ अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई हैं. हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा था कैंपस और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी की मदद से वीडियो देखकर यह सत्यापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि नकाबपोश हमलावर विश्वविद्यालय से ही हैं या बाहरी थे. उन्होंने बताया था कि पुलिस हिंसा के दौरान मदद के लिए पीसीआर को फोन करने वालों की पहचान करने की कोशिश भी कर रही है. यह भी पढ़ें:- JNU हिंसा: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से प्रदर्शनकारियों को हटाया गया, आजाद मैदान में किया गया शिफ्ट.
गौरतलब हो कि रविवार की शाम कुछ नकाबपोशों ने जेएनयू परिसर में घुसकर छात्र-छात्राओं व प्रोफेसरों पर लाठी-डंडों व रॉड से हमला किया। इस हमले में करीब 35 छात्र व प्राध्यापक घायल हुए थे. हिंसा के बाद पुलिस ने परिसर के चारोंओर भारी बल तैनात कर दिया है.