Delhi MCD By-Elections 2021: एमसीडी उपचुनाव में BJP को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता बोले- हार पर मंथन किया जाएगा
एमसीडी उपचुनाव में मिली हार पर बोजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा 2022 में फिर जीतेंगे
Delhi MCD By-Elections 2021: दिल्ली में नगर निगम के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने पांच सीटों में चार सीटें जीतने में सफलता मिली हैं. वहीं एक सीट पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई हैं. एमसीडी के उपचुनाव में आप को मिली जीत के बाद पार्टी की तरफ से मिठाईयां बांटने के साथ ही खुशियां मनाई जा रही है. इस चुनाव में बीजेपी (BJP) को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. पांच सीटों में बीजेपी के उम्मदीवार एक भी सीट पर भी चुनाव नहीं जीत पाए. एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा हम हार पर मंथन करेंगे.
उन्होंने कहा, जो कमियां शालीमार बाग में रह गई हैं हम उसे सुधारेंगे और 2022 के चुनाव के लिए उतरेंगे. बीजेपी को हार क्यों मिली हार की वजह पर विचार मंथन किया जाएगा. इन उपचुनावों को इस नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए कि ये दिल्ली के 2022 चुनावों का सेमीफाइनल है. हालांकि आदेश गुप्ता के इस बयान से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा दिल्ली के लोगों ने हम पर अपना विश्वास जताया है. वे बीजेपी से तंग आ चुके हैं और यह चुनाव उसी का संकेत है. 2022 में दिल्ली नगर निगम के चुनावों में बीजेपी का सफाया होगा. यह भी पढ़े: Delhi MCD Bypolls 2021 Results: एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ, 5 में से चार सीटों पर आप ने लहराया जीत का परचम
एमसीडी उपचुनाव के आये नतीजों पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने जीत को लेकर दिल्ली की जनता को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर काम के नाम पर वोट दिया, सबको बधाई. एमसीडी में 15 साल के बीजेपी के कुशासन से जनता परेशान हो चुकी है. लोग अब एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बेताब हैं.
बता दें कि 28 फरवरी को एमसीडी के पांच सीटो के उपचुनाव के लिए 327 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था और 26 उम्मीदवार मैदान में थे, पांच नगर निगम वाडरें के लिए मतदान 50.86 प्रतिशत दर्ज किया गया. कुल 2,42,414 योग्य मतदाताओं में से 1,23,299 लोगों ने को वोट डाला था, जिन पांच वाडरें में उपचुनाव हुए उनमें रोहिणी सी और शालीमार बाग उत्तरी सिविल निकाय के तहत, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी और चौहान बांगर पूर्वी दिल्ली निगम के तहत शामिल हैं. (इनपुट एजेंसी के साथ)