Delhi Lok Sabha Election Results 2019: यहां जानें दिल्ली की 11 सीटों पर कौन-सी पार्टी चल रही है आगे
दिल्ली लोकसभा चुनाव रिजल्ट (फाइल फोटो)

Delhi Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के सातों चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद रविवार सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के सातों लोकसभा सीटों के लिए शुरुवाती रुझान भी आने शुरू हो गए है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, आप, कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. इस सूबे में आप पार्टी की सरकार है और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सूबे के सीएम है.

फिलहाल दिल्ली के सात लोकसभा सीटों पर एक चरण में हुए चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. आइये नजर डाल लेते हैं शुरूआती रुझानों पर.

वोटों के रुझान:

लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के चुनाव 19 मई रविवार को खत्म होने के बाद अलग- अलग चैनलों के एक अनुमान के हिसाब से एग्जिट पोल के नतीजे आये थे. जिनके नतीजें को देखा जाय तो एक एक अनुमान के हिसाब से दिल्ली में बीजेपी को ज्यादा सीट मिलती दिख रही हैं.

आज तक एग्जिट पोल ( India Today-Axis ) के नतीजें

बीजेपी: 6 से 7

कांग्रेस: 0 1

आप: 00

ABP एग्जिट पोल (ABP Nielsen)

बीजेपी: 05

कांग्रेस: 01

आप : 01

NEWS 18 एग्जिट पोल (News18-IPSOS )

बीजेपी: 06

कांग्रेस: 01

आप : 00

टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल

बीजेपी: 07

कांग्रेस: 00

आप : 00

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. जिस चुनाव में आप और कांग्रेस पार्टी बीजेपी के सामने थी. लेकिन दोनों पार्टियों के उम्मीदवार मोदी लहर के चले कहीं भी टिक नहीं पाए. इन प्रमुख सीटों पर छठे चरण 12 मई को एक ही चरण में मतदान हुआ था.