Delhi Water Crisis: जल संकट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बनाया नया प्लान, पानी के टैंकर के लिए 1916 पर करना होगा कॉल- VIDEO

दिल्ली जल संकट पर आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने समीक्षा बैठक की. मीटिंग खत्म होने के बाद मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हम एक सेंट्रल वॉटर टैंकर का 'वॉर रूम' दिल्ली जल बोर्ड में स्थापित कर रहे हैं.

Delhi Minister Atishi | ANI

Delhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट पर आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने समीक्षा बैठक की. मीटिंग खत्म होने के बाद मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हम एक सेंट्रल वॉटर टैंकर का 'वॉर रूम' दिल्ली जल बोर्ड में स्थापित कर रहे हैं. इस वॉर रूम का नेतृत्व एक वरिष्ठ IAS अधिकारी द्वारा किया जाएगा. जो भी दिल्लीवासी पानी का टैंकर चाहते हैं, वे 1916 पर कॉल कर सकते हैं.

''5 तारीख से दिल्ली के हर वॉटर जोन में एक ADM स्तर और एक SDM स्तर के अफसर को तैनात किया जाएगा. वे त्वरित प्रतिक्रिया टीम बनाएंगे, जो पानी की कमी वाले इलाकों में ग्राउंड पर उपलब्ध होगी. हम दिल्ली जल बोर्ड की 200 प्रवर्तन टीमें बना रहे हैं, जो पानी की बर्बादी की जांच करेगी.''

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट पर केजरीवाल सरकार ने बुलाई आपात बैठक, मंत्री आतिशी ने पानी की कमी के लिए हरियाणा सरकार को ठहराया जिम्मेदार- VIDEO

जल संकट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बनाया नया प्लान

दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने आगे बताया कि निर्माण स्थलों पर किसी भी प्रकार के पीने के पानी का इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है. कई सारे गाड़ियों की मरम्मत और धुलाई के सेंटर्स हैं, जो दिल्ली जल बोर्ड से आने वाले पीने के पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. गाड़ियों की धुलाई और मरम्मत के सेंटरों में पीने के पानी का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा रहा है. अगर कोई भी कार वॉशिंग सेंटर पीने के पानी का इस्तेमाल करता पाया गया, तो उसे पूरी तरह से सील किया जाएगा.

Share Now

\